उप्र: बलिया में बंदरों के हमले से बचने के दौरान सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत

उप्र: बलिया में बंदरों के हमले से बचने के दौरान सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 06:05 PM IST

बलिया, 12 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार को बंदरों के हमले से बचने के दौरान सीढ़ी से गिरकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के सिकियां गांव में रहने वाली कांति देवी (65) शुक्रवार को घर की छत पर से कपड़े उतार रही थीं कि तभी बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि बंदरों के हमले से बचने के दौरान कांति देवी संतुलन खो बैठीं और सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस के मुताबिक, परिजन कांति देवी को सिकंदरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र