हाथरस (उप्र), 29 जनवरी (भाषा) हाथरस जिले के सिकतरा गांव में 62 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर मृत पाई गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतका की पहचान मालती देवी के रूप में हुई है। उनके पति केंद्र पाल सिंह की करीब 12 साल पहले मृत्यु हो गई थी और वह गांव में अकेली रहती थीं और उनके कोई संतान नहीं थी।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे कुछ पड़ोसी मालती देवी के घर गए और उन्हें अंदर बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शुरुआती जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव वालों ने आरोप लगाया कि शव से गहने गायब थे और दावा किया कि महिला की हत्या की गई होगी। हालांकि, पुलिस ने कहा कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदरा राव जे एन अस्थाना ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।
उन्होंने कहा कि चूंकि महिला अकेली रहती थी, इसलिए यह तुरंत साफ नहीं हो पाया कि मौत के समय उसने गहने पहने थे या नहीं।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं जफर शफीक
शफीक