उप्र : वन विभाग ने आदमखोर चौथे भेड़िये को भी पकड़ा

उप्र : वन विभाग ने आदमखोर चौथे भेड़िये को भी पकड़ा

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 02:58 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 02:58 PM IST

बहराइच (उप्र), 29 अगस्त (भाषा) वन विभाग की टीम ने जिले की महसी तहसील में लोगों को निशाना बनाने वाले एक नर भेड़िए को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया।

‘आपरेशन भेड़िया’ के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया, “हमने घाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट चारा बांधकर पिंजरे और नदी किनारे बड़े-बड़े जाल लगाए थे।”

उन्होंने बताया कि आज सुबह नदी के किनारे लगे जाल में फंसते ही भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है। हमें हमलावर भेड़िए के जो पद चिह्न मिले हैं वह करीब 9 से 10 सेंटीमीटर के हैं। इस नर भेड़िए के पद चिह्न भी 9-10 सेंटीमीटर ही दिख रहे हैं।”

बधावन ने बताया कि इस जंगली जानवर को कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पशु चिकित्सक दीपक वर्मा की देखरेख में वन रेंज कार्यालय में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीन भेड़िए पकड़े गये थे।

उन्होंने बताया कि पद चिह्नों और अन्य तरीकों से किए गए विश्लेषण के आधार पर माना जा रहा है कि क्षेत्र में अभी एक और वयस्क मादा भेड़िया अपने बच्चे के साथ मौजूद है, जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

अपर मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने पत्रकारों से बताया, “पकड़ा गया भेड़िया स्वस्थ है। इससे पूर्व पकड़े गये तीन में से एक भेड़िये की मौत हो गयी थी, जबकि दो भेड़ियों को चिड़ियाघर में स्थानांतरित किया गया है। आज पकड़े गये भेड़िए को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है।”

गौरतलब है कि बहराइच के महसी तहसील में भेड़ियों का एक झुंड बीते करीब डेढ़ महीनों से लोगों को निशाना बना रहा है। इनके हमलों में अब तक छह बच्चों और एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब ढाई दर्जन लोग घायल हुए हैं।

भाषा सं राजेंद्र

मनीषा अविनाश

अविनाश