बहराइच (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) जिले के अलग-अलग इलाकों में हुए तेंदुओं के हमलों के चलते एक 55 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई जबकि दूसरी घटना में आठ वर्षीय बालक के घायल होने की खबर है।
बहराइच वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी दहलौ में बुधवार शाम करीब सात बजे शांति देवी (55) शौच के लिए गन्ने के खेतों के निकट गई थी। वहीं झाड़ियों से निकलकर आए तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने शोर मचाया तो तेंदुआ घायल महिला को छोड़कर गन्ने के खेतों में भाग गया।
बुरी तरह घायल शांति देवी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर मुआवजे की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
दूसरी घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग की है। ग्रामीणों ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थानांतर्गत बर्दिया गांव में बुधवार शाम इरशाद (08) मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक बालक पर झपट्टा मारा।
चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भीड़ बढ़ी तो तेंदुआ बच्चे को छोड़कर खेतों में भाग गया। बालक के गले और गर्दन पर गहरे जख्म आए हैं।
वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि तेंदुए ने इरशाद (08) पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया है। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बालक का इलाज चल रहा है।
कतर्नियाघाट रेंज के रेंजर आशीष गौड़ ने बताया कि बर्दिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में वनकर्मियों की टीमें तैनात की गई हैं।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश