उप्र: वन मंत्री ने भेड़िए को पकड़ने के लिए मछुआ समुदाय के लोगों से मदद लेने के निर्देश दिए

उप्र: वन मंत्री ने भेड़िए को पकड़ने के लिए मछुआ समुदाय के लोगों से मदद लेने के निर्देश दिए

उप्र: वन मंत्री ने भेड़िए को पकड़ने के लिए मछुआ समुदाय के लोगों से मदद लेने के निर्देश दिए
Modified Date: October 6, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: October 6, 2025 10:34 pm IST

बहराइच छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार में वन राज्य मंत्री अरूण कुमार ने बहराइच में भेड़िए को पकड़ने के लिए जनसुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए मछुआ समुदाय के लोगों से मदद लेने के निर्देश दिए।

प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) ने भेड़िए के पकड़े न जाने पर उसे गोली मारने के लिखित आदेश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, “वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ. अरूण कुमार ने रविवार देर उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक कर मानव-वन्यजीव संघर्ष पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।”

 ⁠

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जनसुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए।

मंत्री ने कहा कि भेड़िये को पकड़ने के अभियान में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आयेगी।

उन्होंने अधिकारियों को अभियान में शामिल टीमों व गश्त में शामिल वाहनों की संख्या बढ़ाने, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों से समन्वय बनाकर सहयोग प्राप्त करने और क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद बनाकर रखने के निर्देश दिए।

वन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान में नदियों के निकट रहने वाले स्थानीय लोगों विशेष कर मछुआ समुदाय से मदद ली जाय।

प्रदेश की प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) अनुराधा वेमुरी ने भेड़िए को पकड़ने और आवश्यकता पड़ने पर उसे गोली मारने के आदेश संबंधी पत्र जारी किया।

आदेश में बताया गया कि वन विभाग के अधिकारियों, पुलिस व पशु चिकित्सकों की 12 सदस्यीय टीम बनाकर भेड़ियों को पकड़ा जाए और अगर आवश्यकता पड़ती है तो उसे गोली मार दी जाए।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में