यूपी के दो पूर्व विधायकों ने 12वीं की परीक्षा पास कर पेश की मिसाल, मिले इतने नंबर, आगे करना चाहते है ये कोर्स

Former MLA's passout 12th exam उप्र : पूर्व मंत्री प्रभुदयाल और पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने पास की 12वीं की परीक्षा

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 11:43 AM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 12:22 PM IST

Former MLA’s passout 12th exam: मेरठ। कहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। इसी को चरितार्थ करते हुए उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्‍मीकि और पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। दोनों ने ही अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखने का इरादा जताया है। मेरठ की हस्तिनापुर सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह रह चुके प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में उप्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास कर ली। मंगलवार को घोषित परिणाम में उन्‍होंने यह परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्‍तीर्ण की है।

Former MLA’s passout 12th exam: प्रदेश के रेशम उद्योग राज्यमंत्री रह चुके वाल्‍मीकि का कहना है कि वह 10वीं पास थे। इस वर्ष उन्होंने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ी से इंटर की परीक्षा दी। मंगलवार को आये नतीजे में वह द्वितीय श्रेणी से पास हो गए। वाल्‍मीकि ने कहा कि उन्‍होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से पढ़ाई दोबारा शुरू की थी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। उधर, बरेली की बिथरी-चैनपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 55 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली। मिश्रा अब कानून में स्‍नातक (एलएलबी) की शिक्षा लेने की योजना बना रहे हैं।

Former MLA’s passout 12th exam: वर्ष 2017 से 2022 तक बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक रहे मिश्रा ने बुधवार को बताया कि ‘दो साल पहले मैंने कक्षा 10 की परीक्षा पास की थी। अब मैंने 12वीं की परीक्षा भी पास कर ली है। अब, मैं एलएलबी करना चाहता हूं, ताकि मैं गरीब लोगों को न्याय दिलाने में मदद कर सकूं।’ हालांकि कुल 500 में से 263 अंक हासिल करने वाले मिश्रा तीन विषयों में खुद को मिले अंकों से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘मैं ड्राइंग डिजाइन, नागरिक शास्त्र और शिक्षा शास्‍त्र विषयों में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हूं और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाऊंगा, ताकि अंकों को जोड़ने में कोई गलती हो तो उसे सुधारा जा सके।’

Former MLA’s passout 12th exam: मिश्रा ने हिंदी में 57, नागरिक शास्त्र में 47, शिक्षा शास्‍त्र में 42, ड्राइंग डिजाइन में 36 और समाजशास्त्र में 81 अंक हासिल किए। एलएलबी की तैयारी की जरूरत के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘जब मैं विधायक था, तब मैंने महसूस किया था कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिलता है, क्योंकि गरीब लोग एक अच्छे वकील की सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं। मैं ऐसे लोगों का वकील बनूंगा।’

ये भी पढ़ें- प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस की दस्तक, यहां बड़ी मात्रा में मिले संदिग्ध गौवंश, परिवहन पर लगा प्रतिबंध

ये भी पढ़ें- sex racket: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में दबिश देने पहुंची पुलिस, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें