उप्र : राज्यपाल ने धनतेरस, दीपावली आदि त्योहारों पर बधाई और शुभकामनाएं दीं

उप्र : राज्यपाल ने धनतेरस, दीपावली आदि त्योहारों पर बधाई और शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 06:39 PM IST

लखनऊ, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज के शुभ अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि “दीपों का यह पांच दिवसीय उत्सव केवल प्रकाश का पर्व नहीं, बल्कि अंधकार से प्रकाश, असत्य से सत्य तथा नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा भी देता है।”

पटेल ने कहा कि “यह पर्व समाज में स्नेह, एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करता है।”

उन्होंने कहा कि पर्वों की सार्थकता तभी है जब हम इन खुशियों को जरूरतमंदों एवं वंचितों के साथ भी साझा करें।

राज्यपाल ने अपील की है कि इस पर्व को सुरक्षित, स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल ढंग से मनाएं। उन्होंने कामना की कि यह पावन पर्व समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में प्रकाश, प्रगति, समृद्धि और पारस्परिक सौहार्द का नव आलोक लेकर आए।

भाषा

आनन्द रवि कांत