हाथरस, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिछले साल दो जुलाई को सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ के मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र के मुगलगढ़ी व फुलरई गांव के बीच कार्यक्रम स्थल पर मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि आज (बृहस्पतिवार को) अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अदालत संख्या (एक) महेंद्र श्रीवास्तव की अदालत में उस समय वहां तैनात दरोगा नीलेश यादव के बयान दर्ज हुए हैं।
उन्होंने बताया कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
पुंडीर ने बताया कि अगली तारीख पर किसी और पुलिसकर्मी के बयान दर्ज होंगे।
मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के आरोपपत्र पर जिला न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में बाबा के सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित 11 लोगों आरोपी बनाया है और हादसे के लिए जिम्मेदार माना है।
सभी 11 आरोपी जमानत पर हैं।
पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ 3200 पन्नों का आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र