उप्र : साइलेंसर रहित मोटरसाइकिल चलाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू

उप्र : साइलेंसर रहित मोटरसाइकिल चलाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू

उप्र : साइलेंसर रहित मोटरसाइकिल चलाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू
Modified Date: July 18, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: July 18, 2025 12:18 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है और इस मामले में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने कांवड़ियों से बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल का उपयोग नहीं करने की अपील की है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने ‘मॉडिफाइड’ साइलेंसर उपलब्ध करा रहे हनी नाम के एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है और उसकी दुकान से 12 ऐसे साइलेंसर जब्त किए गए हैं।

 ⁠

पुलिस ने दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना साइलेंसर चल रहीं 15 से अधिक मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।

भाषा सं राजेंद्र मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में