उप्र: पहचान छिपाकर शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र: पहचान छिपाकर शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र: पहचान छिपाकर शादी करने व धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: July 27, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: July 27, 2025 2:36 pm IST

बिजनौर (उप्र), 27 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी धार्मिक पहचान छिपाने, झूठे नाम बताकर एक महिला से शादी करने और फिर उसे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि महिला ने इस संबंध में शनिवार को बिजनौर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उसके पति की नौ साल पहले मृत्यु हो गया थी।

शिकायत में आरोप लगाया कि इसके बाद उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई जिसने अपना नाम रवि बताया और दोनों ने शादी कर ली।

 ⁠

इसमें कहा गया कि बच्चे होने के बाद उसे पता चला कि रवि का असली नाम नसीम है।

वाजपेयी ने कहा, ‘‘पीड़िता का आरोप है कि नसीम ने घर बनाने के बहाने उसकी जमा-पूंजी हड़प ली और उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद, नसीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 सहित कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में