उप्र : सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो प्रसारित करने का आरोपी गिरफ्तार
उप्र : सनातन धर्म के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी वाला वीडियो प्रसारित करने का आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र), एक नवंबर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में पुलिस ने भगवान राम, परशुराम और सनातन धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता रिपुंजय राय की तहरीर पर शुक्रवार की रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हड़सर गांव के निवासी विष्णु शंकर उर्फ गोलू (25) के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि विष्णु शंकर ने शुक्रवार को ‘फेसबुक’ पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया।
उन्होंने बताया कि वीडियो में वह सनातन धर्म के साथ ही भगवान राम व महर्षि परशुराम के विरूद्ध अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।
दर्ज रिपोर्ट में विष्णु पर हिंदू धर्म का अपमान करने और सनातनी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
थाना प्रभारी मूल चंद्र चौरसिया ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी विष्णु शंकर को उसके गांव से गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक

Facebook



