उप्र : बरेली में नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में युवक गिरफ्तार

उप्र : बरेली में नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में युवक गिरफ्तार

उप्र : बरेली में नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में युवक गिरफ्तार
Modified Date: January 8, 2026 / 06:25 pm IST
Published Date: January 8, 2026 6:25 pm IST

बरेली, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि पांच जनवरी को नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में थाना क्योलड़िया की पुलिस ने तकनीकी निगरानी एवं अंतर-जिला समन्वय के माध्यम से मात्र कुछ घंटों के भीतर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही मुख्य अभियुक्त रेहान को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

आर्य ने बताया कि पांच जनवरी को पीड़िता के पिता द्वारा थाना क्योलड़िया में तहरीर दी गयी थी कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को रेहान नामक युवक अपने भाई रिजवान एवं बब्बू के सहयोग से बहला-फुसलाकर ले गया है।

 ⁠

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त कस्बा क्योलड़िया का निवासी है तथा कक्षा पांच तक शिक्षित है और पिछले लगभग पांच वर्षों से जयपुर में प्लम्बर का कार्य करता रहा है। अभियुक्त द्वारा पीड़िता/अपहृता को प्रेमजाल में फंसाकर इस्लाम धर्म के प्रति आकर्षित कर संबंध बनाकर विश्वास में लिया गया।

इसी विश्वास का दुरुपयोग करते हुए अभियुक्त द्वारा पीड़िता को इस्लाम धर्म स्वीकार कराने के उद्देश्य से अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने हेतु ले जाया जा रहा था।

जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन में पड़ताल के दौरान पीड़िता/अपहृता को तो सकुशल बरामद कर लिया गया, किंतु अभियुक्त भीड़ का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल हो गया।

बाद में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपी रेहान को जेल भेज दिया गया है।

भाषा

सं, जफर

रवि कांत


लेखक के बारे में