उप्र : बालिका के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

उप्र : बालिका के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 01:52 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 01:52 PM IST

बलिया (उप्र), 10 अप्रैल (भाषा) जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दुकान से सामान खरीदने गई 11 वर्षीया एक बालिका के साथ कथित रूप से छेड़खानी का मामला सामने आया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बुधवार को दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को अपराह्न 11 वर्षीया बालिका एक जनरल स्टोर पर सामान खरीदने गई थी। उन्होंने बताया कि दुकानदार के पानी पीने चले जाने का लाभ उठाकर भुवर नामक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर भुवर के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया है ।

पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा