उप्र : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उप्र : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उप्र : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
Modified Date: June 16, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: June 16, 2025 1:27 pm IST

सोनभद्र: जनपद सोनभद्र के हाथीनाला थाना अंतर्गत पुलिस ने भगवान श्रीराम के विषय में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

Read More: Sister Becomes Brother’s Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

पुलिस क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुलिस को शिकायत मिली थी कि सूरज जाटव (निवासी साउडीह थाना हाथीनाला) द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के विषय में आपत्तिजनक वीडियो के साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने जैसा पोस्ट डाला गया है।

 ⁠

Read More: Lormi Police Viral Video: छत्तीसगढ़ में हुई वर्दी शर्मसार… शराब के नशे में चूर आरक्षक कर रहा था ये काम, वीडियो वायरल होते ही SP ने तुरंत किया सस्पेंड

उन्होंने बताया कि आरोपी के इस कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बिगड़ सकती थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को अभियोग पंजीकृत कर आरोपी सूरज जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।