उत्तर प्रदेश: दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: May 29, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: May 29, 2025 5:46 pm IST

भदोही, 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में चाकू दिखाकर 16 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़िता के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि 17 मई की देर शाम उनकी बेटी रात आठ बजे घर से शौच के लिए गई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि रास्ते में आरोपी जितेंद्र चाकू दिखाकर उनकी बेटी को इनार गांव में अपने घर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया और उनकी बेटी को कमरे में बंदकर भाग गया।

 ⁠

पीड़िता के पिता ने बताया कि देर रात जब उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो वे उसे ढूंढने के लिए निकले और तभी एक पेट्रोल पंप पर मौजूद आरोपी ने उनसे उसके अपने घर जाकर अपनी बेटी को वहां से ले जाने को कहा।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग के पिता को इस घटना का जिक्र करने पर गंभीर परिणाम भुगताने की धमकी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया नाबालिग लड़की ने परिजनों पर जितेंद्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का दबाव बनाया और ऐसा नहीं करने पर जहर खाकर खदकुशी करने की धमकी दी, जिसके बाद उसके पिता ने 25 मई को कोइरौना थाने में जितेंद्र प्रजापति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मांगलिक ने बताया कि इस संबंध में पिता की तहरीर पर नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई गई और दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और एससी/एसटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को बुधवार रात नेवाजी पुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में