उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज
Modified Date: July 24, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: July 24, 2025 4:58 pm IST

प्रतापगढ़, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार शाम एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास करने के लिए 14 वर्षीय एक लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संग्रामगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि घटना लखपेड़ा बाजार की है, जहां 14 वर्षीय नाबलिग किराये की एक दुकान में मैकेनिक के पास काम सीखने आता था।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था, तभी आरोपी ने मकान में घुसकर उनकी 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि लड़की के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़ कर उसे बचाया।

उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी को पकड़ने का प्रयास जारी है।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में