उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्मसमर्पण किया

उत्तर प्रदेश: पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 06:39 PM IST

जौनपुर, 13 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अरविंद वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी आलोक सिंह अपनी पत्नी अलका और सात वर्षीय बेटे के साथ मियांपुर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहा था।

उन्होंने बताया कि आलोक ने बृहस्पतिवार तड़के अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद लाइनबाजार थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आलोक के कमरे का ताला तोड़कर उसकी पत्नी का शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही आलोक उनकी बेटी के साथ मार-पीट और उसे प्रताड़ित करता था।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र