UP Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo
जौनपुर: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र में बारातियों से भरी एक कार के खाई में जा गिरने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार देर रात वाराणसी से बारात जौनपुर आ रही थी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।
UP Road Accident श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना में बबलू सोनकर (45), श्यामलाल सोनकर (35) और राजू सोनकर(45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया मगर हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।