बहराइच, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मगरमच्छ के हमले में 14 साल के एक लड़के की मौत हो गयी। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत गेरूआ नदी के किनारे स्थित अपने खेत से घास काट रहे 14 वर्षीय बालक को नदी से निकलकर आए मगरमच्छ ने जबड़े में दबोचा और उसे नदी में खींच ले गया।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस व वन विभाग की मोटर बोट लगीं लेकिन शुक्रवार दोपहर तक शव बरामद नहीं हो सका, शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे नदी में शव तैरता हुआ दिखा, तब गोताखोरों की मदद से उसे निकाला गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना बुधवार शाम कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत गेरूआ नदी के पास हुई, जब अनिल नाम का लड़का अपनी मां के साथ अंबा गांव में अपने हल्दी के खेत के पास चारा इकट्ठा कर रहा था।
एक निवासी ने बताया, ‘नदी से अचानक एक मगरमच्छ निकला, लड़के की गर्दन पकड़कर उसे पानी में खींच लिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन मगरमच्छ उसके साथ गायब हो गया।’
कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी सूरज ने शुक्रवार को बताया कि ‘विभाग के किसी व्यक्ति ने तो नहीं देखा लेकिन ग्रामीणों ने बताया है कि बुधवार शाम गेरूआ नदी के किनारे 14 वर्षीय बालक मां के साथ खेत में घास काट रहा था, तभी उसे मगरमच्छ खींच कर नदी में ले गया। कुछ देर बाद पानी में दिखा लेकिन फिर वह गायब हो गया। दो दिन से एसडीआरएफ, पुलिस व वन विभाग की बोटें तथा गोताखोर तलाश में लगे रहे लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। आज दोपहर बाद पानी में तैरता हुआ बालक का शव बरामद हुआ है।’
उन्होंने कहा कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।
गौरतलब है कि बीते दो सप्ताह के अंतराल में इंसानों मगरमच्छ के हमले की यह तीसरी घटना है।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत
रवि कांत