उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के काठ बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के काठ बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के काठ बाजार में आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक
Modified Date: October 29, 2023 / 10:41 am IST
Published Date: October 29, 2023 10:41 am IST

फिरोजाबाद (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रामलीला मैदान के पास काठ बाजार में रविवार तड़के भीषण आग लगने से 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)आशीष तिवारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: आग तड़के लगभग तीन बजकर 30 मिनट पर लगी और तेजी से पूरे बाजार में फैल गई।

उन्होंने बताया कि लगभग दमकल की पहली गाड़ी चार बजकर 30 मिनट पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। हालांकि बाद में सात और गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया।

 ⁠

एसएसपी ने बताया कि सुबह आठ बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र पारुल खारी

खारी


लेखक के बारे में