उप्र : सहारनपुर में कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

उप्र : सहारनपुर में कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

उप्र : सहारनपुर में कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत
Modified Date: September 5, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: September 5, 2025 3:01 pm IST

सहारनपुर, पांच सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी जिसके कारण पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार एक पुलिसकर्मी चला रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम को हुई इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में शराब की बोतल देखकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम राशिद (50) अपनी पत्नी मुन्नी (45) के साथ मोटरसाइकिल से बैंक जा रहा था, तभी बेहट चौराहे पर एक अनियंत्रित कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

चंद्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान राशिद की मौत हो गई, जबकि मुन्नी का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कार चला रहे आरोपी कांस्टेबल आकाश को चिकित्सा जांच के लिए भेजा, लेकिन उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत मनीषा रवि कांत


लेखक के बारे में