Uttar Pradesh News: नदी में मगरमच्छ दिखते ही बदल गया महिला का प्लान, पति की इस आदत से परेशान होकर गई थी खुदकुशी करने

नदी में मगरमच्छ दिखते ही बदल गया महिला का प्लान, Uttar Pradesh News: woman's plan changed as soon as she saw a crocodile in the river

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 07:58 PM IST

Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चाय बनाने के झगड़े के बाद महिला ने गंगा में छलांग लगाई।
  • मगरमच्छ देखकर महिला जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई।
  • पूरी रात पेड़ पर बिताकर सुबह ग्रामीणों की मदद से बचाई गई।

Uttar Pradesh News: कानपुर: समाज में कई ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो किसी फिल्म से कम नहीं लगती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है। यहां शनिवार रात कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। चाय बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने आवेश में आकर गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन किस्मत ने उसे ऐसा सबक सिखाया जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी।

Read More: Baaghi 4 Review: कैसा है टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाघी 4? दर्शकों ने दूसरे दिन ही कह ये बड़ी बात, पढ़ें मूवी का रिव्यू

दरअसल, अहिरवां निवासी सुरेश का अक्सर पत्नी मालती से किसी न किसी बात को लेकर तकरार होता रहता था। शनिवार को सुरेश ने मालती से कहा कि वह चाय बनाए, लेकिन दिनभर की थकान से चूर मालती ने इनकार कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में मालती घर से निकलकर सीधे जाजमऊ स्थित गंगा पुल पर जा पहुंची और बिना कुछ सोचे-समझे नदी में छलांग लगा दी। पानी में गिरते ही उसे अपनी गलती का अहसास हुआ। मालती को बचपन से तैरना आता था, इसलिए उसने हिम्मत दिखाते हुए किनारे की ओर तैरना शुरू किया। जैसे-तैसे जब वह किनारे पहुंची, तभी उसकी नजर एक मगरमच्छ पर पड़ी। डर से कांपती मालती ने जमीन पर उतरने के बजाय पास ही एक पेड़ देखा और जान बचाने के लिए उस पर चढ़ गई।

पेड़ पर ही रहकर काटी पूरी रात

गंगा की लहरों, मगरमच्छ और घने अंधेरे के बीच मालती ने पूरी रात उस पेड़ पर काटी। भूख-प्यास की सुध खो चुकी मालती बस यही सोचती रही कि उसकी जान कब सुरक्षित होगी। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्होंने महिला की चीखें सुनीं। पहले तो वे हैरान रह गए, लेकिन जब मालती ने पूरी घटना रोते हुए बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मालती को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

Read More: Bigg Boss 19: सलमान खान का सख्त अंदाज़, फरहाना-नेहल पर लगायी फटकार, नॉमिनेशन में पांच कंटेस्टेंट्स फंसे!

महिला ने गंगा नदी में छलांग क्यों लगाई?

पति से चाय बनाने को लेकर हुए झगड़े में गुस्से में आकर महिला ने आवेश में आकर नदी में छलांग लगा दी।

महिला की जान कैसे बची?

तैराकी जानने के कारण महिला किनारे तक पहुंची, मगर मगरमच्छ देखकर पास के पेड़ पर चढ़ गई और पूरी रात वहीं रही।

महिला को कब और कैसे बचाया गया?

रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने महिला की आवाजें सुनीं और पुलिस को बुलाकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा।