उप्र : नहर में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
उप्र : नहर में कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
सुलतानपुर (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के दखिनगांव में मंगलवार की रात एक कार के शारदा नहर में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति के जलप्रवाह में बह जाने की आशंका है। उसकी तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के दखिनगांव में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। उन्होंने बताया कि इस घटना में जानकी सरन यादव (38) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी और उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अयोध्या निवासी पप्पू यादव नामक व्यक्ति नहर में बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
सिंह ने बताया कि इस घटना में संतोष यादव और बिल्लू यादव नामक व्यक्तियों को चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
इस बीच, ग्रामीणों ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताते हुए हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर जग्गी बाबा की कुटी के सामने रास्ता जाम कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद से प्रशासन ने लापता युवक को खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किए हैं और गोताखोर भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।
भाषा सं सलीम सुरेश
सुरेश

Facebook



