उप्र: भगत सिंह की ‘तुलना’ हमास से करने के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
उप्र: भगत सिंह की ‘तुलना’ हमास से करने के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
सहारनपुर, 26 अक्टूबर (भाषा) पंजाबी महासंघ नाम के एक संगठन ने रविवार को कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा भगत सिंह की ‘तुलना’ हमास से करने के विरोध में यहां विरोध प्रदर्शन किया और उनसे स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर माफी की मांग की।
अपनी बाहों पर काली पट्टियां बांधे प्रदर्शनकारी भगत सिंह चौक पर एकत्र हुए और मसूद के खिलाफ नारे लगाए।
पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष योगेश दुआ ने कहा कि शुक्रवार को मसूद ने टीवी पर कहा था कि हमास के सदस्य भगत सिंह जैसे हैं।
भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
दुआ ने कहा, “हमास एक ऐसा संगठन है, जिसने निर्दोष लोगों की हत्या की और आजादी के लिए लड़ने का दावा करता है। भगत सिंह ने कभी किसी की हत्या नहीं की और अगर उन्होंने बम भी फेंका, तो वह प्रतीकात्मक रूप से अंग्रेजों को संदेश देने के लिए किया। भगत सिंह ने कभी किसी की हत्या नहीं की। हमास एक आतंकवादी संगठन है।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने मसूद पर छह और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ‘सुनियोजित रणनीति’ के तहत यह तुलना करने का आरोप लगाया।
मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा भगत सिंह की तुलना आतंकवादी संगठन हमास से करना एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है। यह बिहार के लोगों का अपमान है। भगत सिंह का बिहार से गहरा नाता था।”
मसूद ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी कोई तुलना नहीं की और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना किसी से नहीं की जा सकती।
उन्होंने ‘पीटीआई -भाषा’ से कहा, “भगत सिंह की तुलना हमास से नहीं की जा सकती, किसी की भी नहीं की जा सकती, क्योंकि दोनों एक नहीं हैं। भगत सिंह की तुलना कभी किसी से नहीं की जा सकती। किसी की तुलना नहीं की जा सकती। यह गलत है। मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की हत्या करता है, तो यह अच्छी बात नहीं है। हम हिंसा का समर्थन नहीं करते।”
मसूद ने आरोप लगाया कि भाजपा बयान को तोड़-मरोड़कर कलह भड़का रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग चुनिंदा तरीके से यह झूठ फैला रहे हैं। मैंने केवल इतना कहा था कि हमास अपनी जमीन के लिए लड़ रहा है, जैसे भगत सिंह हमारी जमीन के लिए लड़े थे।”
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



