उप्र : संत कबीरनगर में ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में दहशत

उप्र : संत कबीरनगर में ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में दहशत

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 07:38 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 7:38 pm IST

संत कबीरनगर, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिला मुख्यालय के खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार अपराह्न को अंत्योदय एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22551) में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्रियों के बीच दहशत फैल गई, जिसके कारण उन्हें ट्रेन से उतरना पड़ा।

यह घटना शनिवार अपराह्न करीब दो बजे हुई, जब दरभंगा से जालंधर जा रही ट्रेन खलीलाबाद स्टेशन के बाहरी सिग्नल के पास रुकी। अधिकारियों ने बताया कि इस अप्रत्याशित ठहराव और आग लगने की अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि यात्री घबराए हुए ट्रेन की आपातकालीन खिड़कियों और दरवाजों से कोच से बाहर निकलने लगे।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक आशीष कुमार गौर ने स्पष्ट किया कि ट्रेन का रुकना किसी यात्री के द्वारा आपातकालीन चेन खींचने के कारण हुआ था, न कि वास्तव में आग लगने के कारण।

गौर ने कहा, ‘आग नहीं लगी थी और ट्रेन ने करीब 30 मिनट रुकने के बाद अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी।’

गौर ने बताया कि अफरा-तफरी के बावजूद सभी यात्री सुरक्षित रहे।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)