भदोही, 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मुंबई के कुर्ला उपनगर स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही काशी-दादर एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पर रेल को भदोही रेलवे स्टेशन पर रोकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को यहां अपराह्न एक बजकर 38 मिनट से शाम पौने पांच बजे तक रोककर तलाशी ली गयी लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिले पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
वाराणसी के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि अपना नाम जय बताने वाले व्यक्ति ने लोकमान्य तिलक की तरफ जा रही ट्रेन में बम या किसी संदिग्ध वस्तु होने की सूचना प्रयागराज रेलवे कंट्रोल को दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन को भदोही रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
सिंह ने बताया कि जीआरपी के साथ भदोही पुलिस के क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिंह और पीएसी व रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के अधिकारी भी आ गये।
उन्होंने बताया की ट्रेन के सभी डिब्बों की सघन तलाशी ली गई लेकिन ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र