उप्र : जिम की आड़ में धर्मांतरण गिरोह चलाने वाला मुख्य सरगना दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार

उप्र : जिम की आड़ में धर्मांतरण गिरोह चलाने वाला मुख्य सरगना दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार

उप्र : जिम की आड़ में धर्मांतरण गिरोह चलाने वाला मुख्य सरगना दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार
Modified Date: January 24, 2026 / 11:29 pm IST
Published Date: January 24, 2026 11:29 pm IST

मिर्जापुर, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम के जरिये महिलाओं के यौन शोषण, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का एक संगठित गिरोह चलाने वाले सरगना को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मिर्जापुर के इमरान के रूप में की गयी है, वह अपने परिवार के साथ विदेश भागने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के अनुसार मिर्जापुर जिले में केजीएम जिम वन नाम से इमरान के कई जिम हैं। पुलिस ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों द्वारा संचालित जिमों के माध्यम से यह गिरोह चलाता था।

पुलिस के मुताबिक, वह अपने परिवार के साथ दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से दुबई भागने की कोशिश कर रहा था।

केंद्र सरकार के आव्रजन विभाग ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

मिर्जापुर एसएसपी/डीआईजी सोमेन बर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इमरान इस संगठित गिरोह का मुख्य सरगना था, और हमें सूचना मिली थी कि वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था।’’

भाषा

सं, जफर रवि कांत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******