उप्र : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत

उप्र : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - November 7, 2025 / 11:40 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 11:40 PM IST

हमीरपुर (उप्र), सात नवंबर (भाषा) हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बसेला गांव के पास शुक्रवार को विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीकिशन (19), राकेश (22) और बृजभान (23) के रूप में हुई है, जो सभी राठ सदर गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने वाले तीनों लोग शुक्रवार को काम के सिलसिले में राठ गए थे, लेकिन कोई काम न मिलने पर घर लौट रहे थे।

उसने बताया कि जब वे मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहे थे, तो बसेला गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

थाना प्रभारी (एसएचओ) राम आसरे सरोज ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक