उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में कुएं में उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में कुएं में उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में कुएं में उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत
Modified Date: October 4, 2023 / 12:56 pm IST
Published Date: October 4, 2023 12:56 pm IST

सोनभद्र (उप्र), चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार को कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए उतरे दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। मौत की वजह संभवत: जहरीली गैस बताया जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह लगभग साढ़े छह बजे रायपुर क्षेत्र के बिजवार गांव की है। मृतकों की पहचान सूर्य प्रकाश (31), दीपक (35) और बलवंत (40) के रूप में हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कटियार ने बताया कि प्रकाश घर के पास कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए उसमें उतरा था। तभी उसका दम घुटने लगा। उसे बचाने के लिए बड़ा भाई दीपक भी कुएं में उतर गया और उसका भी दम घुटने लगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह देखकर पड़ोसी बलवंत भी कुएं में उतर गया और बेसुध हो गया।

कटियार ने बताया कि ग्रामीण तीनों को बाहर निकालकर वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे।

सूचना के बाद सदर विधायक भूपेश चौबे, उप जिलाधिकारी निखिल यादव और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं सलीम पारुल खारी

खारी


लेखक के बारे में