उत्तर प्रदेश: कन्नौज में प्रशिक्षु महिला सिपाही ने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश: कन्नौज में प्रशिक्षु महिला सिपाही ने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 08:36 PM IST

कन्नौज, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक प्रशिक्षु महिला आरक्षी (सिपाही) ने बैरक के बाथरूम में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया।

कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिश्चन्द्र भी कन्नौज पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

अधिकारी ने बताया कि मृतक सिपाही रानू जादौन (23) एटा जिले की निवासी है।

उन्होंने बताया कि रानू की इसी वर्ष पुलिस में भर्ती हुई और वह पुलिस लाइन कन्नौज में प्रशिक्षण ले रही थी।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे पुलिस लाइन में प्रशिक्षु महिला आरक्षी रानू जादौन ने महिलाओं के लिए आरक्षित छात्रावास के शौचालय में दुपट्टा से फंदा बनाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

अधिकारी ने बताया कि महिला सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मौके से कई चीजें मिली हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र