उत्तर प्रदेश: दीवार गिरने से दो भाइयों की मलबे में दबकर मौत

उत्तर प्रदेश: दीवार गिरने से दो भाइयों की मलबे में दबकर मौत

उत्तर प्रदेश: दीवार गिरने से दो भाइयों की मलबे में दबकर मौत
Modified Date: July 16, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: July 16, 2025 7:03 pm IST

वाराणसी, 16 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुधवार को एक मकान की दीवार के गिरने से दो भाइयों की मलबे में दबकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उपजिलाधिकारी (सदर) अमित कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान संतोष कुमार गौतम (19) और उसके भाई अंकित कुमार गौतम (16) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से अपने खेत की ओर जा रहे थे कि तभी रास्ते में दिलीप कुमार नाम के एक व्यक्ति का कच्चा मकान अचानक ढह गया और मकान की एक दीवार उनपर आ गिरी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को शोक संतप्त परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये हैं। भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में