उप्र: गंगा घाट पर नहाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत

उप्र: गंगा घाट पर नहाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत

उप्र: गंगा घाट पर नहाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत
Modified Date: October 27, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: October 27, 2025 12:06 am IST

चंदौली, 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान रविवार शाम नहाने गये दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि बलुआ क्षेत्र के विजयीपुरा गांव स्थित गंगा घाट पर छठ पर्व के दौरान रविवार शाम नहाने गये दो नाबालिग गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सत्यम यादव और 13 वर्षीय अमित प्रजापति के रूप में हुई है।

 ⁠

दोनों जुडाहरधन गांव के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों गांव के ही तीन अन्य नाबालिगों के साथ अपने- अपने परिवार संग रविवार शाम करीब छह बजे छठ पूजा में शामिल होने के लिए विजयीपुरा गांव में गंगा घाट पहुंचे थे।

तिवारी ने बताया कि पांचों वहां बने सुरक्षा घेरा को तोड़कर गंगा में नहाने उतर गए और इसी बीच सभी पानी में डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि वहां तैनात गोताखोर व पुलिस की टीम ने तीन नाबालिगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन सत्यम व अमित को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल भेज दिया गया लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में