उप्र : कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला समेत दो लोगों की मौत

उप्र : कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार महिला समेत दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 15, 2023 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 15, 2023 / 01:14 AM IST

जालौन (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुठौंद कोतवाली क्षेत्र के मदनेपुर गांव के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र प्रसाद (34) और उसकी सास राम जानकी (62) सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के समय अंजलि नामक महिला अपनी पांच वर्षीय बेटी संजना के साथ किसी व्यक्ति का इंतजार कर रही थी। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों मां-बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूत्रों ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने राजेंद्र प्रसाद एवं उसकी सास राम जानकी को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अंजलि एवं संजना को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

भाषा सं सलीम नोमान सुरभि

सुरभि

ताजा खबर