उप्र : गाजियाबाद में शराब पीकर अपने नाबालिग दोस्त की हत्या के आरोपी दो युवक गिरफ्तार
उप्र : गाजियाबाद में शराब पीकर अपने नाबालिग दोस्त की हत्या के आरोपी दो युवक गिरफ्तार
गाजियाबाद, छह जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने शराब पीकर गांव के ही अपने नाबालिग दोस्त की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर को मेवला भट्टी गांव के एक खेत में एक किशोर का शव मिला, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की पहचान के लिए पुलिस दल गठित किए गए।
लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार देर रात पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से मृतक की पहचान आकाश (17) के रूप में की।
मृतक नाबालिग के माता-पिता ने उसके दो परिचितों चिंटू (20) और बादल (21) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिनके साथ वह शराब पीता था। शनिवार शाम को आकाश अपने साथियों के साथ घर से निकला, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
एसीपी ने बताया कि स्थानीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने सोमवार शाम को मेवला भट्टी गांव के निवासी बादल और चिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि शराब पीने के दौरान उनका अपने गांव के आकाश से तीखी बहस हो गई थी। गुस्से में आकर उन्होंने आकाश का गला मफलर से दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।
गौतम ने बताया कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया मफलर और शव के पास पड़ी कुछ शराब की बोतलें बरामद कर ली हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत

Facebook


