उप्र : करंट लगने से एक युवक की मौत

उप्र : करंट लगने से एक युवक की मौत

उप्र : करंट लगने से एक युवक की मौत
Modified Date: September 6, 2024 / 12:58 pm IST
Published Date: September 6, 2024 12:58 pm IST

सहारनपुर (उप्र), छह सितंबर (भाषा) जिले में बिजली के तार से करंट लगने के कारण एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सहारनपुर के थाना मंडी के अन्तर्गत वर्धमान कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात गुघाल मेले को लेकर छड़ियों की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। जब शोभायात्रा वर्धमान कालोनी के गांधी चौक पर पहुंची तभी छड़ी हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गई और उसमें करंट गया।

मांगलिक के अनुसार, छड़ी पकड़ने वाले भानू वर्मा (28 वर्ष) करंट लगने से बुरी तरह झुलस गये। वर्मा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में