उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत

उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 10:36 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 10:36 PM IST

बिजनौर, 19 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार शाम उत्तराखंड रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) राम अरज ने बताया कि थाना कोतवाली देहात के गौसपुर तिराहे के पास उत्तराखंड की एक रोडवेज बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दोपहिया वाहन सवार लोकेन्द्र (19) और उसकी मां जग्गू देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गयी।

अरज ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद पीछे से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। हालांकि उसमें बैठे लोग सुरक्षित हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद बस चालक भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान