उप्र : वाराणसी जेल के एसपी पर जूनियर को परेशान करने का आरोप, शिकायत दर्ज |

उप्र : वाराणसी जेल के एसपी पर जूनियर को परेशान करने का आरोप, शिकायत दर्ज

उप्र : वाराणसी जेल के एसपी पर जूनियर को परेशान करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: March 19, 2025 5:46 pm IST

वाराणसी, 19 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला डिप्टी जेलर की बेटी ने जिला जेल अधीक्षक के खिलाफ अपनी मां को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी नेहा शाह ने दावा किया कि उन्होंने लालपुर पांडेयपुर पुलिस थाने में वाराणसी के जिला जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

नेहा शाह ने कहा, ‘‘पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श करेंगे और एक दिन के भीतर प्राथमिकी दर्ज करने पर निर्णय लेंगे। ’’

विवाद के बीच, वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश कुमार सिंह का तबादला सोनभद्र जिला जेल में कर दिया गया है। जिला जेल कार्यालय ने तबादले की पुष्टि की है।

मीना कनौजिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा, जिसमें उन्होंने अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद, मीना को नैनी जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया।

महानिदेशक (कारागार) पीवी रामशास्त्री द्वारा 18 मार्च को जारी आदेश के अनुसार, सिंह को बिना किसी अतिरिक्त वेतन या भत्ते के सोनभद्र जिला जेल में विशेष ड्यूटी पर रखा गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति अस्थायी है और अगली सूचना तक प्रभावी रहेगी। इसके अतिरिक्त, सोनभद्र जिला जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव को इसी तरह की शर्तों के तहत विशेष ड्यूटी पर वाराणसी भेजा गया है।

नेहा शाह की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अनुसूचित जाति की अधिकारी उनकी मां को महीनों तक सिंह द्वारा मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

नेहा शाह ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘

वह अक्सर मेरी मां को अपमानित करते थे, जाति-आधारित गालियां देते थे और अपने कार्यालय में उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।’’

नेहा ने सिंह पर उनकी मां को अश्लील इशारे करने, अपने कार्यालय और आवास पर आने का दबाव डालने तथा महिला कैदियों को लुभाने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जब मेरी मां ने विरोध किया, तो सिंह ने उनका करियर खत्म करने, हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाने और यहां तक कि हमारी जान लेने की धमकी दी।’’

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)