BLO Termination of Service: बीएलओ आकांक्षा पटेल की सरकारी नौकरी ख़त्म.. कलेक्टर ने दिए FIR कराने के निर्देश, जानें क्या है आरोप..
BLO Termination Order Isuued: डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि बीएलओ के कार्य में रुचि न लेने से शासकीय कार्य में उत्पन्न हुई बाधा के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश शाहगंज थाना प्रभारी को दिया गया है।
BLO Termination of Service || Image- IBC24 News File
- बीएलओ आकांक्षा पटेल की सेवा समाप्त
- लापरवाही पर एफआईआर के निर्देश
- एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई की
BLO Termination Order Isuued: वाराणसी: उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में इन दिनों मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जोर-शोर से जारी है। इस महत्वपूर्ण कार्य के संपादन के लिए सरकारी कर्मचारियों को बीएलओ के तौर पर तैनात किया गया है। बीएलओ अपने सहायकों के साथ घर-घर पहुंचकर जरूरी जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। हालांकि इस बीच वाराणसी के घोरावल से जो खबर निकलकर सामने आ रही है, वह हैरान कर देने वाली है।
Uttar Pradesh SIR Process: एसआईआर से जुड़ा है पूरा मामला
यहाँ डिप्टी कलेक्टर ने एक महिला बीएलओ की सेवा समाप्ति का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी अनुशंसा की गई है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से एसआईआर के काम में नियोजित सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
Varanasi Latest Hindi News: क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में उपजिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 400-घोरावल की मतदाता सूचियों के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में भाग संख्या 177 जंगबहादुर सिंह इंटर कॉलेज ओड़हथा कक्ष संख्या 02 की बीएलओ अकांक्षा पटेल (पंचायत सहायक) ने अपने बूथ के गणना प्रपत्र को प्राप्त कर अपने पास रखा था। गणना प्रपत्र वितरण नहीं किया गया। इनकी ओर से सुपरवाइजर, ईआरओ, एईआरओ का फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। इससे इनके बूथ के मतदाताओं का सत्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका है।
Uttar Pradesh Today News: एफआईआर कराने के भी निर्देश
BLO Termination Order Isuued: डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि बीएलओ के कार्य में रुचि न लेने से शासकीय कार्य में उत्पन्न हुई बाधा के कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश शाहगंज थाना प्रभारी को दिया गया है। एसडीएम के निर्देश की प्रतिलिपि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी को भी सूचना के लिए प्रेषित की गई है। इसके साथ ही बीडीओ करमा को पंचायत सहायक अकांक्षा पटेल की सेवा समाप्ति की कार्रवाई करते हुए इससे अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- फटे हुए कपड़े, घायल प्रदर्शनकारी… दिल्ली प्रोटेस्ट पर वकील का खुलासा, तीन दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में मिली सुरक्षा
- कार्यक्रम निरस्त होने के बाद भी इस मशहूर सिंगर ने नहीं लौटाया पैसा, अब पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी पुलिस
- शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स… फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

Facebook



