Ram mandir pran pratistha: निषाद राज परिवार के नाविकों ने आज नहीं ली नाव की उतराई, काशी के घाट से IBC24 की खास रिपोर्ट..देखें
Ram mandir pran pratistha
Ram mandir pran pratistha: काशी। जगत को भवसागर पार करने वाले श्रीराम को गंगा पार कराने वाले निषाद राज की पीढ़ी आज फिर एक बार धन्य हो गई। अपने आराध्य श्रीराम लला की मंदिर में आने की खुशी में काशी के 80 घाट में सैकड़ों निषाद राज परिवार के नाविकों ने आज किसी भी भक्क्त से नाव की उतराई नहीं ली।
नाविक एक दिन पहले ही अपनी नाव को भगवा ध्वज से सजाकर सभी सुबह का इंतजार करते रहे कि कब हमारे राम आएंगे । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज सुबह से लेकर रात तक काशी के घाट पर लोग फ्री में घाटों की सैर करते रहे। अपनी एक दिन की रोजी-रोटी आज सभी नाविकों ने श्री राम को अर्पित की काशी के घाट से IBC24 की देखिए यह खास रिपोर्ट
read more: Ek Diya Ram Ke Naam : कार्यक्रम में पहुंचे CM Vishnu Deo Sai | राम के नाम पर किया दीप प्रज्ज्वलित

Facebook



