Police Man Bad Touch Video: बच्ची-महिलाओं को गलत तरीके से छूकर आगे बढ़ रहा था अधेड़ पुलिसकर्मी.. सोशल मीडिया पर वायरल शर्मनाक वीडियो, देखें
यह वीडियो दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग का बताया जा रहा है। फिलहाल यह पुलिसकर्मी कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
Viral video of bad touch with women | Iamge- Twitter Viral Video
- वाराणसी से सामने आया पुलिसकर्मी के शर्मनाक हरकत का वीडियो
- बच्चियों-महिलाओं को कर रहा बेड टच
- वाराणसी के दशाश्वमेध थाना इलाके का है वीडियो
Viral video of bad touch with women: वाराणसी: देश के सबसे बड़े धर्मनगरी वाराणसी से एक हैरान और शर्मनाक वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह वायरल वीडियो वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो किसने बनाई है इसकी जानकारी नहीं है। IBC24 भी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
Read More: Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दिवा शाह विवाह के बंधन में बंधे, देखें तस्वीरें
Viral video of bad touch with women: वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि एक 50-55 वर्ष का पुलिसकर्मी लगातार आगे बढ़ रहा है। साथ ही वह पैदल चल रही महिलाओं और कम उम्र लड़कियों को गलत तरीके से छू रहा है। पुलिसकर्मी वीडियो में एक नहीं बल्कि आधे दर्जन लड़कियों के साथ बैड टच करता नजर आ रहा है। यह वीडियो दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग का बताया जा रहा है। फिलहाल यह पुलिसकर्मी कौन है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आप भी देखें वीडियो..
▶️वाराणसी: पुलिसकर्मी का शर्मनाक कृत्य, महिला-बच्चियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल
▶️दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी द्वारा महिला और बच्चियों से अनुचित स्पर्श का वीडियो वायरल हो गया है।
▶️व्यस्त क्षेत्र में हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश है, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की… pic.twitter.com/3SNjHJ3Ykc— IBC24 News (@IBC24News) February 7, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



