Policeman video viral: मवेशियों से भरे लोडर चालक से रिश्वत ले रहे थे सिपाही, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
मवेशियों से भरे लोडर चालक से रिश्वत ले रहे थे सिपाही, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल! Policeman video viral
Policeman video viral
ऋषभ सिंह/कानपुर। Policeman video viral उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दरोगा और दीवान का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक लोडर साढ़ कस्बा चौकी से गुजर रहा था। इसी दौरान सिपाही ने वाहन चालक को रोका जिसमें मवेशियां भरे हुए थे।
Policeman video viral इस दौरान सिपाही और दीवान ने उन्हें रोका और रिश्वत लेकर लोडर चालक को जाने दे दिया। अब इस वीडियो को किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook



