Villagers Attacked On Police : धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
Villagers Attacked On Police : देवरिया जिले में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर परिजनों ने पथराव कर दिया
JDU Candidate List
देवरिया : Villagers Attacked On Police : देवरिया जिले में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर परिजनों ने पथराव कर दिया जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आयी हैं और सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्राधिकारी (नगर) यश त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि बघौचघाट थाना क्षेत्र के जैदपट्टी गांव के शंभू नाथ गुप्ता के खिलाफ गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
गांव वालों ने किया पुलिसकर्मी पथराव
Villagers Attacked On Police :उन्होंने बताया कि गुरूवार देर शाम गोरखपुर के एम्स थाने और साइबर सेल की टीम बघौचघाट थाने गयी और आधी रात में वह स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के साथ जैदपट्टी गांव में शंभू नाथ के घर पहुंची। उन्होंने बताया कि शंभू नाथ को पुलिस टीम ने साथ चलने को कहा जिसपर उसके घर वाले शोर मचाने लगे और मौका पाकर आरोपी भागकर घर में छिप गया। त्रिपाठी ने बताया कि इसी बीच, शोर सुनकर पहुंचे गांव वाले पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर चलाने लगे।
पथराव में पांच पुलिसकर्मी हुए घायल
Villagers Attacked On Police : उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने घर में छिपे शंभू नाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस पथराव में सुरक्षा कर्मी वैभव श्रीवास्तव, बघौचघाट के दरोगा वीरेंद्र कुमार, सिपाही शैलेंद्र कुमार, अजीत चौधरी और गोविंद सिंह यादव को चोटें आईं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एम्स थाने के दरोगा अखिलेश कुमार अरुण की तहरीर पर बघौचघाट थाने में आरोपी शंभू नाथ गुप्ता, उसकी मां सुगंधी देवी, पत्नी पूनम देवी व बहन किरन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी नगर का कहना है कि इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Facebook


