राष्ट्रीय संकट के समय देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होने देंगे: खाप पंचायत का संकल्प

राष्ट्रीय संकट के समय देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होने देंगे: खाप पंचायत का संकल्प

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 07:30 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 07:30 PM IST

मुजफ्फरनगर, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खाप पंचायत ने सरकार को आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय संकट के समय देश में खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर जिले के सोरम गांव में शनिवार को आपातकालीन खाप पंचायत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर देश को खाद्य सुरक्षा का भरोसा दिया और सभा में मौजूद खाप प्रमुखों ने सरकार को युद्ध जैसी स्थिति में भी खाद्यान्न की आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस आपातकालीन बैठक में 18 से अधिक खाप प्रमुखों ने भाग लिया। इस पंचायत में बेनीवाल खाप के प्रधान नरेश टिकैत सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे।

बैठक के बाद सर्व खाप के सचिव चौधरी सुभाष बालियान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खाप पंचायत ने आपातकाल में 15 मई को चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन की देखरेख में मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर लगाने का भी निर्णय लिया है।

इसके पहले उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल खाप नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सरकारी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने पूरे देश में आवश्यक खाद्य आपूर्ति की कमी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कृषक समुदाय के सामूहिक संकल्प पर जोर दिया।

चौधरी बालियान ने कहा, ‘हमारे किसान परिस्थितियों की परवाह किए बिना देश को भोजन उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।’

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत