फोन पर किसी और से बात करती थी विधवा भाभी, गुस्साए देवर ने कर दिया ऐसा हाल

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

murder of sister in law : गाजियाबाद- उत्तरप्रदेश के जिला गाजियाबाद से एक सनसनी मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने अपनी विधवा भाभी की हत्या कर दी। 11 महिने पहले ही भाभी के पति की सड़क हादसे में मौत हुई थी। भाभी रात के समय किसी और से बात करती थी ,जिसका पता देवर को चला और उसने हथौड़े से वार कर भाभी को मौत के धाट उतार दिया। मृतिका के तीन बच्चे भी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: भाजपा नेता ने फार्म हाउस को बना रखा था अय्याशी का अड्डा, संदिग्ध हाल में मिले थे युवक युवती, जारी हुए गैर जमानती वारंट

murder of sister in law : वहीं पुलिस ने आरोपी देवर को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूला और बताया कि भाभी प्रतिदिन किसी और से किसी अनजान से बात करती थी और यह घर में किसी को पसंद नहीं था। देवर और परिजनों ने कई बार भाभी को समझाया ,लेकिन वह नहीं मानी और कई बार इस बात को लेकर घर में उनका विवाद भी हुआ। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi