UP Crime News: पति के बांधे दोनों हाथ..पेट फाड़ा, फिर पूरे शरीर पर डाला तेजाब, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को दी ये दर्दनाक सजा
UP Crime News: पति के बांधे दोनों हाथ..पेट फाड़ा, फिर पूरे शरीर पर डाला तेजाब, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को दी ये दर्दनाक सजा
UP Crime News | Photo Credit: IBC24
- अलीगढ़ के धनसारी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते पति की निर्मम हत्या
- हत्या के बाद शव झाड़ियों में फेंका गया
- पोस्टमार्टम में खुली पूरी साजिश
अलीगढ़: UP Crime News इंदौर जिले में घटित राजा रघुंवशी हत्याकांड ने न केवल मध्यप्रदेश को, बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया है। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद देश अब देश के अन्य राज्यों से भी इसी तरह के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर पद्रेश के अलीगढ़ से सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों फरार हो गए।
UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना छर्रा क्षेत्र के धनसारी गांव का है। दरअसल, यहां रहने वाले यूसुफ खां का शव शनिवार को दोपहर ढोलना क्षेत्र में गांव जखेरा मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में मिला था। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा तो उसमें कीड़े लग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि युसूफ को बेहद दर्दनाक और सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतारा गया। पहले उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बांध दिए गए और इसके बाद किसी धारदार हथियार से पेट पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शाम को जब शव की तस्वीर और कपड़े परिजनों को दिखाए गए तो उन्होंने उसके कपड़े और चप्पल देखकर पहचान की पुष्टि की।
पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप
वहीं युसूफ के पिता भूरे खां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसकी बहू और उसके प्रेमी मिलकर की है। उनके पिता ने बताया कि युसूफ 29 जुलाई की सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह मंडी में पल्लेदारी के काम पर जा रहा है, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, तो छर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अब जब उसका शव मिला है, तो परिवार ने हत्या की तहरीर दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



