थाने पहुंचे एक पत्नी के दो पति, कहा- साहब मुझे मेरी पत्नी दिलवा दीजिए, थानादार ने पिंकी को कोने में ले जाकर किया फैसला

थाने पहुंचे एक पत्नी के दो पति, कहा- साहब मुझे मेरी पत्नी दिलवा दीजिए, थानादार ने पिंकी को कोने में ले जाकर किया फैसला! Wife Have Two Husband

  •  
  • Publish Date - June 18, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - June 18, 2023 / 04:57 PM IST

झांसी: Wife Have Two Husband जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर चौकी में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया कि खुद थाने के प्रभारी सिर पीटने लगे। जी हां मामला ही कुछ ऐसा था, कि थाना प्रभारी को सोचना पड़ गया कि किसके पक्ष में फैसला दें। वैसे एक पल के लिए आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे जब ये पूरा मामला समझेंगे। तो ​चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा और क्यों टीआई साहब सिर पीटने लगे?

Read More: छत्तीसगढ़ की लड़की, यूपी का लड़का, पंजाब से मिले दोनों, अचानक गायब हुई थी नाबालिग 

Wife Have Two Husband दरअसल बीते दिनों एक युवक कोतवाली थाना पहुंचा और पिंकी नामक महिला अेा अपनी पत्नी बताने लगा। युवक की बात सुनकर थाना प्रभारी ने पिंकी को ही थाने बुला लिया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन थाने में अचानक एक और शख्स प्रकट हो गया और वो भी दावा करने लगा कि पिंकी उसकी पत्नी है। अब हुआ ये कि दोनों युवक की पत्नी के बीच में पुलिस फंस गई। एक महिला पर दो-दो पतियों का दावा सुनने के बाद उनका फैसला कराने में पुलिस के पसीने छूट गए।

Read More: तगड़े प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने जा रहा Vivo का नया स्मार्टफोन, स्टनिंग डिजाइन के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर 

पहले व्यक्ति ने बताया कि उसका कुछ साल पहले एक सम्मेलन में विवाह हुआ था तो दूसरे व्यक्ति का दावा था कि उसने पिंकी से कोर्ट मैरिज की है। वहीं, पिंकी का कहना था कि उसकी कुछ साल पहले सम्मेलन में जालौन में हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसका पति नशे में उसके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह मायके आ गई। इसके बाद उसने रानीपुर निवासी एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली।

Read More: बारात पहुंचते ही दूल्हे की हालत देख चौंकी दुल्हन, शादी से किया इनकार, कहा – कुंवारी रहूंगी लेकिन ऐसे लड़के से नहीं करूंगी शादी

थाने पहुंचे एक महिला के दो-दो पति को लेकर करीब छह घंटे तक हंगामा होता रहा। दोनों के बीच फैसला कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर महिला किसकी पत्नी है। पुलिस अफसरों को जब कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने महिला को एकांत में ले जाकर उसकी रजामंदी पूछी। महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से दूसरी रजिस्टर्ड शादी की है। वह बालिग है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। पहले पति द्वारा जेवर की बात को निराधार बताया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक