Case of abducting a minor girl on the pretext of marriage
धमतरी। धमतरी जिले में एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है….वही कुरूद पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है…..बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका अचानक गायब हो गई थी…..जिस पर परिजनों ने कुरूद थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
read more: दूल्हे की ऐसी हालत देख दुल्हन ने लौटा दी बारात, बोली- कुंवारी ही रह लूंगी लेकिन….
वही पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिग की पता तलाश कर रही थी…इसी दौरान सायबर सेल धमतरी से तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना पर जानकारी हुई की नाबालिग बालिका पंजाब के भंटिडा में है….सूचना पर कुरूद पुलिस पंजाब रवाना हुई… भटिंडा से नाबालिग बालिका को बरामद किया…..वही पूछताछ ने नाबालिग ने बताई की यूपी के रहने वाले गोलू निषाद उसे शादी का झांसा देकर जबरदस्ती अपने साथ ले गया था।
read more:सुभाष चन्द्र बोस के मृत्यु का रहस्य सुलझाएगी ये फिल्म, टीजर देखकर नहीं होगा यकीन…