‘मेरे ही घर में दूसरी महिलाओं संग संबंध बनाता है पति…’ कॉन्स्टेबल पति की अश्लील तस्वीरें लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंची पत्नी
'मेरे ही घर में दूसरी महिलाओं संग संबंध बनाता है पति...' Pati ki Ashleel Tasveer Lekar Commissioner Office Pahunchi Patni
Pati ki Ashleel Tasveer Lekar Commissioner Office Pahunchi Patni
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक मामला सामने आया है, जहां पत्नी अपने कॉन्स्टेबल पति की अश्लील तस्वीरें लेकर कमिश्नर ऑफिस पहुंची। पत्नी का आरोप है, कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। महिला ने पति की दूसरी महिलाओं के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी दिखाए और कार्रवाई की मांग की। वहीं, शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने FIR के आदेश दिए हैं।
Read More: Jobs in India: भारत में अगले तीन महीने होगी नौकरियों की बौछार… इस सेक्टर्स में मिलेंगा सबसे ज्यादा रोजगार
कॉन्स्टेबल पति के कई महिलाओं संग संबंध
मामला कानपुर के गोविंद नगर का है, जहां रहने वाली महिला ने अपने कॉन्स्टेबल पति पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। महिला ने कहा कि मेरा घर गोविंद नगर में है। हम लोगों का कई साल से प्रेम संबंध था, जिसके चलते 1 साल पहले अपने घर वालों की बिना मर्जी के शादी कर ली थी। हमने शादी आर्य समाज मंदिर में की थी, फिर बाद में कोर्ट में रजिस्ट्रेशन भी कराया था। मेरे पति की पोस्टिंग फिरोजाबाद में है। महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि शादी के कुछ दिनों बाद मेरे पति घर में ही दूसरी महिलाओं को लाकर मेरे सामने ही उनसे गलत संबंध बनाने लगा। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उनके पति ने उसे फंदे पर ही लटका दिया था। हालांकि, उस समय पड़ोस की महिलाओं ने उसे बचा लिया था।
कार्रवाई के डर से फरार हुआ पति
पीड़ित पत्नी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने पति की दूसरी महिलाओं के साथ कई फोटो दिखाईं और कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि कॉन्स्टेबल पति कार्रवाई के डर से घर से चला गया है। महिला का आरोप है कि मार्च के पहले सप्ताह में पति ने गोविंद नगर में बुलाकर जबदस्ती रेप किया और मुझे मारा। इस मामले में एडीसीपी का कहना है कि महिला ने पति के दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं, जिसमें FIR के आदेश दिए गए हैं।

Facebook



