UP Muzaffarnagar Crime News: दहेज के लिए महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज किया मामला

UP Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 12:38 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 12:42 PM IST

UP Suicide News/Image Credit: IBC24 File

मुजफ्फरनगर: UP Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फुलत गांव में शनिवार को दहेज के लिए विवाहिता शमा (28) की उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: Pune Rave Party News: महाराष्ट्र के नेता ‘एकनाथ’ का दामाद महिलाओं के साथ रेव पार्टी करते पकड़ाया, पत्नी भी है कद्दावर नेत्री, सियासी गलियारे में मचा हड़कंप

पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

UP Muzaffarnagar Crime News: थाना प्रभारी तेजसिंह ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने शमा के पति अनस समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Balrampur News: विद्युत विभाग के JE ने काम करवाने के बदले ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, आप भी देखें यहां 

दहेज़ के लिए परेशान कर रहे थे ससुराल वाले

UP Muzaffarnagar Crime News: मृतका के भाई शाहवेज द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उसकी बहन शमा की शादी दो साल पहले अनस के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसके बाद से ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान कर रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि एक लाख रुपये उसने ससुराल वालों को दे दिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘उसके भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि लेकिन उत्पीड़न जारी रहा और शनिवार को उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।’’