Fighting Viral Video : RPF सिपाही को महिला ने सरेराह पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Fighting Viral Video : एक महिला RPF की महिला सिपाही के साथ बीच सड़क पर मारपीट करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता
Fighting Viral Video
सहारनपुर : Fighting Viral Video : आज के समय में लोग छोटी सी बात पर भी आक्रोशित हो जाते हैं और बिना सोचे समझे ही लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला RPF की महिला सिपाही के साथ बीच सड़क पर मारपीट करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग इनको छुड़ाने का प्रयास भी करते है, लेकिन दूसरी महिला सिपाही को छोड़ने के मूड में नहीं होती है।
वायरल हुआ वीडियो
Fighting Viral Video : मिली जानकारी के मुताबिक़, RPF महिला कर्मी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी, इसी दौरान कुछ दूर पर जाकर कंधे पर एक बैग लटकाएं महिला ने उसे रोक लिया और पहले तो इन दोनों के बीच कहासुनी और बहस हुई। लेकिन बाद में महिला मारपीट पर उतारू हो गई। दोनों ने एक दुसरे के बाल पकड़कर रखे थे और महिला सिपाही जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बताया जा रहा है की महिला अपने बच्चे को स्टेशन पर खाना खिला रही थी, उस दौरान RPF की महिला सिपाही ने उसे वहां से हटने के लिए कहा था।
सहारनपुर(यूपी)-वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे एक महिला आरपीएफ महिला कांस्टेबल के साथ झगड़ा करती हुई मार पिटाई कर रही है। रेलवे स्टेशन के पास की घटना बताई जा रही है। महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच की जा रही है।#saharanpur #railwaypoliceforce #UttarPradesh pic.twitter.com/hD0TONa88k
— Rahul Singh Chauhan (@RSCHAUHAN261989) September 29, 2024
इस वजह से हुआ था झड़गा
Fighting Viral Video: इसी बात से महिला नाराज हो गई और उसने बीच सड़क पर सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को शांत कराया.जानकारी के मुताबिक़ महिला सिपाही की शिकायत पर दूसरी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @RSCHAUHAN261989 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

Facebook



